बुलंद आवाज न्यूज
कर्णप्रयाग
डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में 04 नवम्बर को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने के उपलक्ष में व लोकपर्व ईगास के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप , नमामि गंगे उत्तराखंड द्वारा गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एंव संरक्षण के प्रति आम जनमानस मे व्यापक जागरुकता के दृष्टिगत “गंगा उत्सव ” कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय मे किया गया। जिसमे नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट के नेतृत्व मे जनजागरूकता रैली, अलकनंदा एंव पिण्डर नदी के संगम तट पर साफ सफाई, प्लास्टिक उन्मूलन किया गया। महाविद्यालय के छात्र एंव छात्राओ को प्राचार्य डॉ जगदीश प्रसाद एंव वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम एस कण्डारी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट ने गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही महाविद्यालय छात्र एंव छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे स्वयं से गंगा एंव उसकी सहायक नदियो की स्वच्छता के लिए आगे आकर समाज को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। साथ छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी महाविद्यालय परिसर में किया।आज शाम अलकनंदा एंव पिण्डर नदी के तट पर आरती का आयोजन एंव दीपोत्सव/दीपदान का आयोजन किया जायेगा। जिसमे 111 दीपक महाविद्यालय के छात्र एंव छात्राओ द्वारा प्रज्ज्वलित किये जायेगे।
गंगा उत्सव कार्यक्रम मे महाविद्यालय से डॉ तौफिक अहमद, डॉ नेहा तिवारी,डॉ राधा रावत, डॉ चन्द्रावती टमटा डॉ नरेंद्र पंघाल, एस एल मुनियाल, जे एस रावत, शुभम रावत सहित समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी , छात्र एंव छात्राओ मे मनीष पुरोहित, कपिल रावत, मनीषा,मीनाक्षी, सीमा,सहित समस्त छात्र एंव छात्राओ गंगा उत्सव कार्यक्रम उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता