बुलंद आवाज़ न्यूज
हरिद्वार
ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली महिला के खाते से देवपुरा चौक के पास बैंक के एटीएम से 2.16 लाख की रकम उड़ा दी गई। शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
योगेश्वरी निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर ने नगर कोतवाली में शिकायत देकर बताया कि अलग-अलग बारी में उनके खाते से दो लाख 16 हजार रुपये की रकम निकाल ली गई। पहली बारी में 21 अक्तूबर को धर्मेंद्र इलेक्ट्रिकल्स के नाम से 42 हजार रुपये निकाले गए हैं। दूसरी बारी में अगले ही दिन 50 रुपये निकाले गए। इसके बाद कई बार पैसे निकाले गए। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रथम दृष्टयता जांच में सामने आया कि देवपुरा के पास एटीएम से पैसे निकाले गए। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता