राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर में हुआ नए छात्र छात्राओं हेतु फ्रेशर पार्टी आयोजन

बुलंद आवाज़

गौचर

राजकीय पालिटेक्निक गौचर के प्रथम वर्ष के जिसमे छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई जिसमें डिप्टी डायरेक्टर प्राविधिक शिक्षा एस. के वर्मा, अधिशासी अभियंता P.W.D दिनेश बिजल्वाण, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक गौचर देवेन्द्र यादव व सिविल इंजीनियरिंग, आई. टी., फार्मेसी इलेक्ट्रॉनिक्स व सभी विभागों के शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहे। फ्रैशर पार्टी में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा रैंप वॉक का आयोजन किया गया तथा विभिन्न एक्टिविटी जैसे कि डांस , गाना, रैप गायन का भी आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी के मि. फ्रेशर तथा मिस फ्रेशर के चुनाव के लिए कुछ ग्रुप एक्टिविटी तथा क्विज एक्टिविटीज कराई गई जिनसे विदित मोधा फार्मेसी प्रथम वर्ष मि. फार्मेसी तथा अदिति मिस फार्मेसी चुनी गई।

प्रधानाचार्य द्वारा दोनों को बैच पहनाया गया जिसमे मिस फ्रेशर का बैच राखी मैम द्वारा पहनाया गया। इसी साथ डिप्टी डायरेक्टर प्राविधिक शिक्षा द्वारा मि. और मिस फ्रेशर को पुरस्कृत किया गया तथा प्रधानाचार्य, अधिशासी अभियंता P. W. D. व डिप्टी डायरेक्टर प्राविधिक शिक्षा द्वारा छात्र – छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share