- हिन्द के मुखिया पहुंचे हिमालय की गोद में
बुलंद आवाज़ न्यूज़
केदारनाथ धाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड पहुंच गए हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। दिवाली से पहले पीएम राज्य को 4400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम सुबह लगभग साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद 9 बजे वे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएम का छह साल में यह चौथा दौरा है। रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य के समाधिस्थल के दर्शन करेंगे। फिर वे मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
केदारनाथ के बाद पीएम बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। वे सुबह लगभग 11.30 बजे मंदिर में पूजा करेंगे। दोपहर 12 बजे पीएम रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे केदारनाथ पुनर्निमाण में लगे श्रमिकों से भी बात करेंगे। इसके गांव में 12.30 बजे सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 2 बजे मोदी अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ में करीब ढाई और बदरीनाथ में 20 घंटे बिताएंगे।
शिव भजनों से गुंजायमान हुआ मंदिर
प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदार की पूजा कर रहे हैं। मंदिर प्रांगण शिव भजनों से गुंजायमान हो गया है। पीएम ने सफेद रंग की पोशाक के साथ लाल रंग की पहाड़ी टोपी पहनी हुई है।
गर्भ गृह में शुरू हुई पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ के गर्भ गृह में बाबा केदार की पूजा कर रहे हैं।
पीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया
पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया। पीएम ने बाबा केदार के मंदिर में प्रवेश किया। अब वे बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर रहे हैं
41 लाख यात्रियों ने की चारधाम यात्रा
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बीच बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि एक साल में 41 लाख यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की है। इसमें 15 लाख यात्री बदरीनाथ तो 14 लाख केदारनाथ पहुंचे हैं।
पीएम को सातवीं बार पूजा कराएंगे तीर्थपुरोहित प्रवीण तिवारी
तीर्थपुरोहित प्रवीण तिवारी पीएम मोदी को केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सातवीं बार पूजा कराएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की बाबा केदार के प्रति अटूट श्रद्धा और आस्था है। यही कारण है कि बाबा केदार बार-बार उन्हें अपने दरबार में बुलाते हैं। प्रवीण बताते हैं कि प्रधानमंत्री जब भी बाबा केदार गर्भगृह में पूजा के लिए बैठते हैं तो पूरी तरह तपस्या में लीन हो जाते हैं।
फूलों से सजा है केदारनाथ धाम
केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चीन की सीमा पर बसा भारत का आखिरी गांव माणा भी पीएम के स्वागत के लिए तैयार है।
मंदिर परिसर को बनाया जीरो जोन
वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बद्रीनाथ दर्शन तक मंदिर परिसर को जीरो जोन बनाया गया है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता