बुलंद आवाज़ न्यूज़
देहरादून
रियल एस्टेट रैग्यूलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने देहरादून की दो और हरिद्वार की एक आवासीय परियोजना में निर्मित और निर्माणाधीन फ्लैट की बिक्री पर रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने तीनों डेवलेपर द्वारा तय समय पर अवधि विस्तार की कार्यवाही पूरी नहीं किए जाने पर यह निर्णय लिया है। रेरा अध्यक्ष रविंद्र पंवार की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार देहरादून में गणेशकृपया डेवलेपर की शिमला बाईपास स्थित फ्रेंडस अपार्टमेंट और क्लेमेंटाउन स्थित हिमशिखा डेवलेपर की द्ववारिकापुरी परियोजना में अग्रिम आदेश तक निर्मित और निर्माणाधीन फ्लैट बेचने पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह हरिद्वार में बहादराबाद स्थित भूमि डेवलेपर की केआरएस पार्क एंड होम्स पर भी बिक्री की रोक लगाई गई है।
तीनों परियोजनाओं पर समय पर प्राधिकरण से नक्शा का नवीनीकरण नहीं किए जाने के क्रम में किया गया है। तीनों मामलों में बिल्डर ने प्राधिकरण में अवधि विस्तार को आवेदन तो कर दिया था, लेकिन इसके लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं। त्योहारी सीजन में इस तरह की कार्यवाही से डेवलेपर के करार झटका लगा है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता