बुलंद आवाज़
केदारनाथ से फाटा आ रहे आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश पायलट समेत 6 लोगों के मरने की खबर।
मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश।
केदारनाथ से फाटा के लिए रवाना हुआ था हेलीकॉप्टर।
गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश मौके पर पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम रवाना।
मंगलवार को केदारनाथ की पहाड़ी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें छह लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टरों की प्लाइंग भी रोकी गई। जबकि रेस्क्यू किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब साढ़े 11 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहे एक हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। हेलीकाप्टर में छह लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। घटना के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के साथ ही अन्य रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। अभी अधिकारिक सूचना का इंतजार किया जा रहा है।





More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल