बुलंद आवाज़ न्यूज़
कर्णप्रयाग
आगामी 14 नवंबर से सात दिनों तक आयोजित होने वाले गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की प्रचार प्रसार व स्वागत समिति की बैठक में जहां मेले को व्यापक रूप दिए जाने के लिए प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया वहीं मेले के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री तथा समापन के लिए नेता प्रतिपक्ष को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्रचार समिति की बैठक में मेले को व्यापक स्वरूप दिए जाने के लिए जहां पंपलेट पोस्टरों के माध्यम से प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी के अलावा तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में मेले से संबंधित होल्डिंग लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य तमाम पत्रकारों ने कहा कि गौचर का ऐतिहासिक मेला अन्य मेलों से हटकर है। हालांकि अब गौचर मेले की तर्ज पर गांव गांव मेले आयोजित होने लगे हैं लेकिन14 नवंबर से जनपद चमोली के गौचर मैदान में सात दिनों तक आयोजित होने वाले इस मेले की बराबरी अन्य मेलों से नहीं की जा सकती है। इसलिए इसके स्वरूप पर आंच न आए इस बात का विषेश ध्यान रखा जाना चाहिए। पत्रकारों का कहना था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद इस मेले की जान होती है इसलिए इस पर जोर दिया जाना चाहिए। मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि गौचर मेले के पौराणिक इतिहास से छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलों का भरपूर आनंद मिले इसका भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार खेलों के इनाम की धनराशि में इजाफा किया गया है। ताकि खेल प्रेमियों को खेलों का भरपूर आनंद मिल सके।इस अवसर पर पर्वतीय पत्रकार एशोसिऐशन के प्रदेश अध्यक्ष शुभाष पिमोली,ऐशोसिएशन के संरक्षक दिग्पाल गुसांईं, ललिता प्रसाद लखेड़ा, दिनेश थपलियाल, महामंत्री दिनेश जोशी, अरूण मिश्रा, देवेंद्र गुसाईं, लक्ष्मी कुमेड़ी, प्रकाश डिमरी, सतीश गैरोला, जितेन्द्र पंवार आदि ने विचार व्यक्त किए। द्वितीय सत्र में हुई स्वागत समिति की बैठक में मेले के उद्घाटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा समापन के लिए नेता प्रतिपक्ष को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। स्वागत समिति की बैठक में मेला उपाध्यक्ष नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, विजय प्रसाद डिमरी, प्रकाश शैली, रोशनी नेगी, राजेंद्र सगोई, आदि ने विचार व्यक्त किए।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता