पिंकी हत्या प्रकरण में मुख्यमंत्री से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

बुलंद आवाज न्यूज़ 

चमोली/देवाल

रिपोर्ट लोकेश रावत

ग्राम मानमती की युवती पिंकी के हत्या प्रकरण को एक वर्ष पूरा हो जाने के बाद भी अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी ना होने से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते 13 अक्टूबर को देवाल तहसील मुख्यालय में क्षेत्रीय जनता द्वारा हत्या मे शामिल नामजद अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी व पिंकी को न्याय दिलाए जाने की मांग के साथ विशाल श्रद्धांजलि सभा कर प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस जनसभा के बाद ज्ञापन लेने तहसील मुख्यालय का कोई भी अधिकारी जनता के बीच नहीं आया।

अधिकारियों के इस तरह बेपरवाह व अड़ियल रुख के चलते जनता में खासा आक्रोश व्याप्त है। जिसके बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने तत्काल फैसला लिया कि ज्ञापन सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे शासन को भेजा जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक क्रमिक धरना जारी रहेगा। इसी सिलसिले में क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने तय किया है कि अविलंब इस प्रकरण पर राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस प्रकरण पर वार्ता करने हेतु देहरादून जाएगा।

टैक्सी स्टैंड देवाल में आज दूसरे दिन भी भारी संख्या में लोगों ने धरना देकर इस प्रकरण पर अपना आक्रोश व गुस्से का इजहार किया।आज धरने पर बैठने वालों में मनोज कुमार प्रधान ग्राम पूर्णा, पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोविंद राम आर्य, देव राम वर्मा, बाली राम, दीवान राम प्रधान ग्राम मानमती, बलवंत आगरी पूर्व क्षेत्र पंचायत, पुष्पा देवी,हेमा देवी प्रधान ग्राम पंचायत देवाल, सरस्वती आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष धरने में शामिल रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share