राज्य की हालत हो गई है चिंताजनक: केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश

बुलंद आवाज न्यूज़

लोकेश रावत/गोपेश्वर

उत्तराखंड उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर जिला मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की हालत अत्यंत चिंताजनक हो गई है l राज्य में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है l आज राज्य में हमारी मां- बहने सुरक्षित नहीं रह गई है l राज्य में अंकिता भंडारी हत्याकांड अंशु नौटियाल हत्याकांड और भर्ती घोटाले मैं बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों की नाम सामने आ रहे और सरकार उनको बचा रही है l

राज्य सरकार सीबीआई जांच से बच रही है उक्रांद की पहाड़ बचाओ यात्रा नवंबर से शुरू हो रही है, जिसमें हम प्रदेश बचाने के लिए संपूर्ण प्रदेश में यात्रा की जाएगी l माननीय केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के अलावा दल के वरिष्ठ नेता माननीय दिवाकर भट्ट एवं संपूर्ण संरक्षक मंडल मौजूद रहेगा l राज्य में राष्ट्रीय पार्टियों ने तमाम बाहरी जिलों जैसे सहारनपुर और बिजनौर के अपराधियों को उत्तराखंड में व्यापारी और नेता यहां तक कि अधिकारी भी बना दिया है l

हमें अपने समस्त विभागों की समीक्षा करने का समय आ गया है कि उनमें नियुक्तियां कैसे और किन लोगों को दी गई है l उक्रांद सभी विभागों की पूर्ण समीक्षा करेगा और यदि बाहरी लोगों एवं पैसे लेकर नियुक्ति दी गई होगी तो उनको किसी कीमत में राज्य में नहीं रहने दे जाएगा l पहाड़ बचाओ यात्रा का नेतृत्व माननीय संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार करेंगे यात्रा के संयोजक जय प्रकाश उपाध्याय होंगे l उनके नेतृत्व में संपूर्ण उत्तराखंड में यात्रा चलाई जाएगी, जिसमें राज्य बचाने के लिए, राज्य बनाने की मुख्य अवधारणा ,रोजगार समेत मूल निवास की बाध्यता लागू करना और बेरोजगारों के साथ हुए अन्याय , मां और बेटियों की सुरक्षा जैसे मुख्य बिंदुओं पर राज्य की जनता को लामबंद किया जाएगा l राष्ट्रीय पार्टियों की करनी और कथनी मैं अंतर हैl राष्ट्रीय पार्टियों ने आज तक पहाड़ पर अपराध करने वाले किसी भी बाहरी व्यक्ति को रोकने का प्रयास नहीं किया l जिससे पहाड़ों में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है l यह नीतिगत मामला है सरकारें प्रदेश के बाहर के अपराधियों को रोकने में नाकाम रही हैं l जिस कारण उत्तराखंड देवभूमि अपराधियों की शरण स्थली बन गया है राष्ट्रीय पार्टियां भारतीय जनता पार्टी करोड़ों कमीशन लेकर अपने जिला कार्यालयों का निर्माण कर रही है जनता को समझ आने लगा है कि यह पैसा भारतीय जनता पार्टी के पास कहां से आया l यह सब जनता का पैसा है l उत्तराखंड क्रांति दल का मानना है कि जनता यदि उक्रांद का साथ दे तो इन कार्यालयों पर ताला पड़ना निश्चित है l भारतीय जनता पार्टी गिरोह बनाकर सत्ता को येन- केन प्रकार से कब्जाना चाहती है इससे लोकतंत्र की हत्या होना निश्चित है राष्ट्रीय पार्टियों को उत्तराखंड की मूल वासियों और उनकी समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है l प्रेस वार्ता में महिपाल फर्सवाण भगत सिंह कुंवर , दिनेश तिवारी, दीपक फर्सवाण , जितेंद्र कुमार, सूरज कुमार ,रामसिंह,अजय ,रामप्रसाद सचिन गड़िया, विजय पुरोहित, केसवानंद सती, उमा दत्त पुरोहित, ललिता प्रसाद सती ,मनोज सती आदि सम्मिलित थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share